बिग बॉस 17 एक बड़े बदलाव के कगार पर आ गया है, यहाँ आपको एक नया मोड़ देखने को मिलेगा जहाँ सभी कंटेस्टेंट को अपना टीम वर्क स्किल दिखाना होगा। सभी कंटेस्टेंट को कामो को करने में अपना पूर्ण सहयोग देना होगा और इसी सहयोग से उनका टीम वर्क पता चलेगा। यहाँ पर बिगबॉस ने साफ़ कहा है की भले उस पर्टिकुलर पर्सन को वो टास्क न मिला हो फिर भी उसको उस काम में हाथ बटाना होगा। यह एक मज़ेदार ट्विस्ट है।
लक्जरी बजट के लिए कंटेस्टेंट को रहना होगा भूखा?

बिग बॉस के घर का मैनेजमेंट भी काफी सरप्राइसिंग होगा क्योकि अब रसोई यानी किचन 24 घंटे अवेलेबल नहीं रहेगा। इस फैसले से सभी हैरान हो गये है, इसमें शो के पहले लक्जरी बजट कार्य के लिए भी सभी तैयारियां हो गई है । यह कार्य मन्नारा द्वारा आयोजित लक्जरी राशन का चैलेंज है। घर के सभी सदस्य निर्णायक के रूप में भी काम करेंगे और विनर का सिलेक्शन भी करेंगे। आपको बता दे की लक्जरी राशन में बासमती चावल, उड़द दाल, कॉफी, हरी चाय, अंडे, चिकन, मछली, पनीर, राजमा और ऐसे बहुत सारे आइटम्स शामिल हैं। लक्ज़री हैम्पर का जो विजेता होगा उस को दो सदस्यों को सेलेक्ट करना होगा और उनके साथ इसे साझा करना है।
- यह भी पढ़ें: बिग बॉस ने छीना इन कंटेस्टेन्ट्स का कमरा, पहले हफ्ते बिग बॉस ने दिखाए तेवर
- यह भी पढ़ें: खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज?
इस हफ्ते के नॉमिनीज

पिछले हफ्ते के एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया भी स्टार्ट हो गई थी। बिग बॉस ने घर वालों से इस हफ्ते के नॉमिनीज चुनने को भी कह दिया है । इसके बाद में, डम हाउस का नामांकन करने के लिए आठ लोगों को चुनने का काम सौंपा गया है। उन्होंने मुनव्वर फारुकी, रिंकू धवन, नवीद सोले, खानजादी, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ( Munawar Faruqui, Rinku Dhawan, Navid Sole, Khanzadi, Neil Bhatt, Aishwarya Sharma, Isha Malviya and Abhishek Kumar ) को नामांकित किया।