Bigg Boss 17 Nominations: दूसरे हफ्ते किन 6 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन का खौफ ?

आपको बता दे सलमान खान  के फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ में दिवाली से पहले ही धमाका देखने को मिल रहा है ऐसा इसलिए क्योकि  शो में मौजूद सभी 17 कंटेस्टेंट्स के बीच में लगातार गरमा गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा हैं।

अगर हम ‘बिग बॉस 17’ के  पहले हफ्ते की बात करे तो तीन कंटेस्टेंट्स  यानि नावेद शोले, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि त्योहारों के चलते शो के पहले हफ्ते में कोई भी नॉमिनेशन न होने के कारन ये तीनो सेफ हो गए थे  लेकिन अब दूसरे हफ्ते में यह झटका ड्यूल हो गया क्योकि दूसरे हफ्ते 6 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है।

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

Aishwarya Sharma Neil Bhatt
Aishwarya Sharma Neil Bhatt

‘गुम है किसी के प्यार में’ से फेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा ‘बिग बॉस 17’ के दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई हैं। ऐश्वर्या का नाम नॉमिनेशन में आने से  हर कोई हैरान है।

नील भट्ट (Neil Bhatt)

 इस लिस्ट में एक्टर नील भट्ट का नाम भी शामिल है, जो आपको हैरान कर देगा । नील भट्ट को भी बिग बॉस 17 हाउस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।

खानजादी (Khanzaadi)

Firoza Khan
Firoza Khan

अगर हम बात करे ‘बिग बॉस 17’ में खानजादी की तो इनका खेल ना तो कंटेस्टेंट्स और ना ही दर्शकों को कुछ खास समझ आ रहा है। शो के दूसरे हफ्ते में खानजादी पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटकती हुई नज़र आई।

सनी आर्या (Sunny Arya)

Sunny Arya
Sunny Arya

सनी आर्या जो की एक फेमस यूट्यूबर है वो  भी बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।

सोनिया बंसल (Soniya Bansal)

Soniya Bansal
Soniya Bansal

इस लिस्ट में आगे बढ़ते हुए आपको  बता दे की सोनिया बंसल का नाम भी शामिल है। सोनिया लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं जबसे खानजादी और मन्नारा चोपड़ा संग उनकी लड़ाई हुई । और इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार उन पर भी लटकती नज़र आई है।

सना रईस खान (Sana Raees Khan)

Sana khan
Sana khan

इस लिस्ट में छठा नाम सना रईस खान का है। सना को भी बिग बॉस 17 के घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Leave a Comment