आपको बता दे सलमान खान के फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ में दिवाली से पहले ही धमाका देखने को मिल रहा है ऐसा इसलिए क्योकि शो में मौजूद सभी 17 कंटेस्टेंट्स के बीच में लगातार गरमा गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा हैं।
अगर हम ‘बिग बॉस 17’ के पहले हफ्ते की बात करे तो तीन कंटेस्टेंट्स यानि नावेद शोले, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि त्योहारों के चलते शो के पहले हफ्ते में कोई भी नॉमिनेशन न होने के कारन ये तीनो सेफ हो गए थे लेकिन अब दूसरे हफ्ते में यह झटका ड्यूल हो गया क्योकि दूसरे हफ्ते 6 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है।
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

‘गुम है किसी के प्यार में’ से फेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा ‘बिग बॉस 17’ के दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई हैं। ऐश्वर्या का नाम नॉमिनेशन में आने से हर कोई हैरान है।
- यह भी पढ़ें: बिग बॉस ने छीना इन कंटेस्टेन्ट्स का कमरा, पहले हफ्ते बिग बॉस ने दिखाए तेवर
- यह भी पढ़ें: खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज?
नील भट्ट (Neil Bhatt)
इस लिस्ट में एक्टर नील भट्ट का नाम भी शामिल है, जो आपको हैरान कर देगा । नील भट्ट को भी बिग बॉस 17 हाउस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।
खानजादी (Khanzaadi)

अगर हम बात करे ‘बिग बॉस 17’ में खानजादी की तो इनका खेल ना तो कंटेस्टेंट्स और ना ही दर्शकों को कुछ खास समझ आ रहा है। शो के दूसरे हफ्ते में खानजादी पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटकती हुई नज़र आई।
सनी आर्या (Sunny Arya)

सनी आर्या जो की एक फेमस यूट्यूबर है वो भी बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।
सोनिया बंसल (Soniya Bansal)

इस लिस्ट में आगे बढ़ते हुए आपको बता दे की सोनिया बंसल का नाम भी शामिल है। सोनिया लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं जबसे खानजादी और मन्नारा चोपड़ा संग उनकी लड़ाई हुई । और इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार उन पर भी लटकती नज़र आई है।
- यह भी पढ़ें: पहले वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ स्टेज पर आग लगाती नज़र आईं कंगना रनौत
- यह भी पढ़ें: अनुराग डोभाल ने उठाया फेवरिटीज़्म का मुद्दा! क्या सच मे कुछ कंटेस्टेन्ट्स बिग बॉस के फैवरेट हैं?
सना रईस खान (Sana Raees Khan)

इस लिस्ट में छठा नाम सना रईस खान का है। सना को भी बिग बॉस 17 के घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है।