बिग बॉस 17: सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर से शुरू होगा शो, घर की इनसाइड तस्वीरें आईं सामने

सलमान खान के सबसे लोकप्रिय और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 की शुरुआत होने जा रही है। इस बार शो में काफी सारे फेमस यूट्यूबर्स, कंटेंट क्रिएटरस तथा सेलेबस हिस्सा लेने वाले हैं। और अब मेकर्स ने शो की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

शो के लिए सलमान खान एक बार फिर होस्टिंग की कमान संभालेंगे। शो में इस बार कपल और सिंगल दोनों कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शो में अंकिता लोखंडे, ईशा मालविय, विवान डिसेना, हर्ष बेनीवाल, विवियन डिसेना, सनाया ईरानी, मोहित सहगल और नील भट्ट सहित कई सेलिब्रिटीज नजर आ सकते हैं।

शो के लिए बिग बॉस 17 में घर की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सोशल मीडिया पर शो के कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा ने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घर इस बार काफी आलीशान बनाया जा रहा है।

घर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें एक विशाल स्विमिंग पूल, एक बड़ा हॉल और एक लग्जरी बाथरूम शामिल हैं। घर को मल्टीकलर में डिजाइन किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।

Bigg Boss 17 में सलमान खान और बिग बॉस की गहरी साजिश, कंटेस्टेंट्स की पोल-पट्टी खोलेगें सलमान

शो के मेकर्स इस बार शो को और भी रोमांचक बनाने के लिए कई नए ट्विस्ट और टर्न लाने की तैयारी कर रहे हैं। शो के नए सीजन को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

कब शुरू होगा Big Boss 17

इस बार बिग बॉस 17 शो को आप 15 अक्टूबर को रात 9 बजे देखेंगे। लेकिन ये शो सोमवार से शुक्रवार रात को 9 बजे कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा एप पर आयगा। और शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार रात 10 बजे शुरू होगा।

प्रसारितकलर्स टीवी चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर
बिग बॉस सीजन 17 रिलीज की तारीख15 अक्टूबर 2023
शो के समयMon – Fri 10 बजे और Sat – Sun 9 बजे

इतने बजे होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानिए कब-कहां देख सकते हैं सलमान का शो

Bigg Boss 17 Contestants List in Hindi

इस सीजन में 20 से अधिक प्रतियोगी हो सकते हैं, हालाँकि अभी नामको का खुलासा नही हुआ है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ये कुछ नाम अभिषेक मल्हान उर्फ ​​फुकरा इंसान, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी आदि हैं। हालांकि, अभी तक सभी प्रतियोगियों के नामों की पुष्टि नहीं हुई है।

‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स के नाम हुए लीक, ऐश्वर्या-नील समेत ये सेलेब्स आएंगे नजर!

Leave a Comment