Bigg Boss 17 Nominations: बिग बॉस में हुआ बंटवारा, Ankita Lokhande रोटियां बनाने में फेल ?

रियलिटी शो बिग बॉस 17 ( Bigg Boss 17 ) के हर नए एपिसोड में एक नया धमाका देखने को मिल रहा है।  बिग बॉस घरवालों को हर दिन कोई ना कोई टास्क दे रहे हैं इसलिए आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के सभी सदस्यों को घर में बड़े बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

बिग बॉस में हुआ किचन का बंटवारा

image 1

इस हफ्ते बिग बॉस  ( ( Bigg Boss )  ने घर के सभी सदस्यों को उनकी ड्यूटी सौंपने का फैसला लिया है लेकिन यह फैसला ट्विस्ट से भरा है। इसमें ट्विस्ट यह है की एक समय में घर का केवल कोई एक ही सदस्य किचन में अंदर जा पायेगा। इसमें यह भी है की हर घर का सदस्य केवल अपने टीम मेमेबर्स  के लिए ही खाना बनाएगा। इसके अलावा इसमें एक ट्विस्ट और है  बिग बॉस  ने कहा है, कि किचन हर समय यानी 24 घंटे अवेलेबल  नहीं रहेगा।  और यह ट्विस्ट लोगो को काफी हैरानी में डाल रहा है।

रोटियां बनाने में अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande )  के छक्के छूटे?

image 2

दिल थाम के बैठ जाइये क्योकि बिग बॉस 17 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।  इस सीजन के दूसरे ही हफ्ते में बिग बॉस ( ( Bigg Boss ) घर की जिम्मेदारियां को  सौंपने का मूड बना चुके है और उन्होंने हर एक कंटेस्टेंट को उनका उनका काम सौप दिया है। आपको बता दे सभी घरवालों को मिलकर काम करना होगा जिससे सारा काम समय से पूरा हो जाये, और जिन लोगो को काम नहीं सौपा गया है उनकी भी जिम्मेदारी है की वो काम को तय समय पर पूरा करवाए। अनुराग डोभाल और सोनाली बिष्ट ( Anurag Doval and Sonali Bisht )  की बात करे तो प्रोमो के बाद के हिस्से में वो लोग  खाना बनाते और सब्जी काटते नजर आये।  इसके बाद अंकिता ( Ankita )  और ऐश्वर्या ( Aishwarya )  खाना बनाते दिखी। हर बार घर का एक-एक सदस्य किचन में जाता हुआ दिखाई दिया।  इसी बीच टीवी की प्यारी और संस्कारी बहू अंकिता लोखंडे को रोटी बनाते देखा गया पर रोटियों ने अंकिता के छक्के छुड़ा दिए।

Leave a Comment