Bigg boss 17 का पहला हफ्ता है और तीन काँटेस्टेन्ट्स अभिषेख, मन्नारा और नाविद नॉमिनेट हो चुके हैं। इस वीकेंड इनमे से कोई एक कंटेस्टंट एलिमिनेट यानी घर से बेघर हो जायेगा।
वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालो की जमकर क्लास लेते हैं साथ ही इस हफ्ते घर मे हुए सभी कारनामो का हिसाब भी लेते हैं।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस वीकेंड के वार में बिग बॉस 17 का पहला एलिमिनेशन होने वाला है और मिल रही ताज़ा अप्डेट्स के अनुसार सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेन्ट्स की जमकर क्लास लगाई है, आखिर कौन हैं वो कंटेस्टेन्ट्स चलिए विस्तार से जानते हैं।
आपको याद होगा कैसे बिग बॉस 17 के पहले एपिसोड में अभिषेक और उनकी एक्स गर्लफ्रैंड ईशा मालविका आपस मे भीड़ गए थे, लेकिन अंदर आते ही दोनो के तेवर एक दूसरे के लिए नरम हो गए हैं।
सलमान ने करवाया सच का सामना
बबोग बॉस के फैंस को सलमान खान और वीकेंड्स का वार और सलमान खान का बेसब्री से इन्तज़ार रहता है। मिल रहा खबरों के अनुसार इस बार सलमान खान पहले हफ्ते ही सलमान कंटेस्टेन्ट्स को करवाएंगे सच का सामना।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा की फीस ने उड़ा दी अंकिता लोखंडे की नींद! Munawar Faruqui भी हैरान
अभिषेक और ईशा दोनो को लगी है जमकर फटकार
बिग बॉस 17 में अभिषेक और ईशा अपने बिगड़े तेवर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि वो लाइमलाइट में आने का कोई भी मौका अपने हाथों से जाने नही दे रहे हैं, ऐसे में दोनों ने कुछ गलतियां भी कर दी हैं जिसकी वजह से सलमान खान ने उन्हें सबक सिखाया है। ईशा को सलमान खान ने डबल स्टैंडर्ड रखने का आरोप लगाया है वही अभिषेक को भी उनके रवैये के लिये खिब खरी खोटी सुनाई है।
सलमान खान अरुण के फार्ट मारने वाले मुद्दे को हाईलाइट करने और उसका मुद्दा बनाने तथा उनका मजाक बनाने के लिए भी कंटेस्टेन्ट्स को खूब सुनाया।
अब देखना होगा कि सलमान खान की इस लताड़ के बाद घरवालो का क्या रिएक्शन होता है और वो आने वाले दिनों में कैसे रियेक्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने बिग बॉस 17 के लिए मांगी इतनी मोटी फीस कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे!