Bigg Boss 17 Weekend ka Vaar: दो ही हफ्ते में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, सलमान (Salman) ने लगाई अभिषेक (Abhishek) को फटकार?

Bigg Boss 17 Weekend ka Vaar: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  दर्शको को काफी एंटरटेन कर रहा है। इस शो को स्टार्ट हुए 2 हफ्ते ही हुए है और मात्र दो हफ्ते में वाइल्डकार्ड एंट्री की खबर सामने आ गई है। बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमे  बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  में एंट्री करने वाले पहले दो वाइल्डकार्ड कंटिस्टेंट के बारे में बताया गया है। वाइल्डकार्ड कंटिस्टेंट के रूप में समर्थ जुरैल और मनस्वी ममगई की एंट्री होने वाली है।

समर्थ जुरेल को ईशा का बॉयफ्रेंड बताया

manasvi mamgai and samarth jurel entring as wild card contestants in bigg boss 17

आपको बता दे कुछ सूत्रों के मुताबिक समर्थ जुरेल को ईशा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।  ईशा मालवीय के साथ, समर्थ एक सीरियल उड़ारियां में काम कर चुके हैं, और यही कारण है की दोनों के लिंकअप की खबरें जोरों से उड़ रही है। प्रोमो में इन खबरों का भी जिक्र है जहाँ वो अपनी रिलेशनशिप पर खुलासा करेंगे। वही दूसरी कंटेस्टेंट, अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन, कट्टी बट्टी में नजर आई मनस्वी ममगई  ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Weekend Ka Vaar अंकिता के पति पर लटकेगी तलवार, सलमान करेंगे विक्की को Expose?

 सलमान खान (Salman Khan) काफी गरम अंदाज़ में नज़र आये

शो में पुरे दिन सभी कंटेस्टेंट आपस में एक दूसरे से गरमा गर्मी का माहौल बनाते नज़र आ रहे है। आपको बता दे बीते एपिसोड में अभिषेक और मन्नारा की भयंकर वाली लड़ाई देखने को मिली थी। अभिषेक ने मन्नारा को डुप्लीकेट परिणीति चोपड़ा कह दिया जिसके बाद मन्नारा का पारा हाई होना तय ही था। अभिषेक के इस बिहेवियर पर सलमान खान (Salman Khan) काफी गरम अंदाज़ में नज़र आये और उन्होंने अभिषेक को भयंकर वाली फटकार लगा दी।

अभिषेक को फटकार

सलमान (Salman)  ने अभिषेक को फटकारते हुए कहा, “बेशक तुम मेरे फैन हो पर तुम्हारे अंदर मेरे कोई गुड़ नहीं है। असल  ज़िन्दगी में तो तुम्हे जूते पड़ेगे जूते।” आपको बता दे दर्शको को सलमान (Salman)  का यह अंदाज़ काफी पसंद आया जिस तरह से उन्होंने मन्नारा पर स्टैंड लिया।

यह भी पढ़ें: मन्नारा चोपड़ा और खानजादी में हुआ बड़ा झगड़ा, अंकिता ने दिया खानजादी का साथ

Leave a Comment