“तमीज से बात कर”: बिग बॉस में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बिच फिर हुआ भयानक झगडा

बिग बॉस में जैसे ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एंट्री मारी है तभी से बिग बॉस का पारा हाई हो गया है। अभी बिग बॉस का पहला हफ्ता ही बिता है और घरवालो में आपस में लड़ाई झगडा और तीखी बहस देखने को मिली है।

टीवी स्टार अंकिता लोखंडे और बिजनेसमैन विक्की जैन बिग बॉस 17 के घर में जोड़ी की तरह गये थे लेकिन ये अब आपस में झगड़ रहे हैं। पिछले एपिसोड में यह जोड़ी गेम खेलते समय जमकर झगड़ती नजर आई थी।

कैसे शुरू हुई लड़ाई?

बात तब की है जब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने बिस्तर पर लेटे थे तब अंकिता ने अपने पति से कहा कि वो बिग बॉस को बहुत अच्छे से खेल रहे हैं, लेकिन अपने गेम के चक्कर में विक्की अंकिता को समय नही दे रहे हैं और वो यहां अकेली महसूस कर रही हैं।

गुस्से में विक्की ने क्या कहा?

Vickey Jain and Ankita Lokhande Fight 2

इसपर विक्की ने कहा, मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हूं, और मैं तुम्हारे साथ नहीं खेलूंगा। विक्की गुस्से में भर गए और कहा, चलो, हम एक दूसरे से बात ही नहीं करेंगे। ये सुनने के बाद अंकिता रो पड़ी।

फिर विक्की ने क्या कहा?

Vickey Jain and Ankita Lokhande Fight

बाद में विक्की ने अंकिता से आकर बाद की और उन्हें मनाने की कोशिश की, विक्की ने कहा की ये एक फॅमिली शो है जिसे पूरा भारत देख रहा है। विक्की ने कहा की उनकी भी कुछ सीमाए हैं जिसे वो तोड़ नही सकते और ऐसे उनके आगे पीछे नही घूम सकते।

विक्की ने अंकिता से प्यार से बात करने और उसका अदब रखने को कहा, क्यों कि उन्होंने हमेशा उसका साथ दिया है और वो उसका गुलाम नहीं है। जिसपर अंकिता फिर रो पड़ीं और उदास होकर बोलीं ऐसे में वो घर के अंदर नही रह सकती।

अब देखने वाली बात है की क्या दोनों अभी भी एक जोड़ी की तरह ही खेलेंगे या बिग बॉस में ये दोनों अलग अलग खेलते नज़र आयंगे।

Leave a Comment