Bigg Boss 17 को लाइव हुए अभी एक हफ्ता भी नही हुआ और बिग बॉस अभी से रिकार्ड्स बना रहा है, जहा सलमान खान इस वीकेंड के वार में सभी कंटेस्टेट्स की वाट लगाते दिख रहे हैं और घरवाले आपस मे लड़ रहे हैं।
बिग बॉस में लड़ाई अब इस हद तक बढ़ने लगी है कि खुद बिग बॉस को बीच मे आना पड़ता है, इस वीकेंड के वार में सलमान खान अभिषेक और उनकी एक्स गर्लफ्रैंड को फटकार लगाते हैं, इसके साथ ही वीकेंड के वार में नॉमिनेटेड सदस्यो में से एक सदस्य घर से बेघर हो जाता है।
लेकिन इस बार एलेमिनेशन को लेकर एक बड़ी खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक सोशल हैंडल BiggBoss_Tak द्वारा दी जा रही है कि इस बार वीकेंड के वार में कोई भी एलेमिनेशन नही होगा, इस बार सभी सदस्य सेफ जोन में हैं।
No Elimination in the first week of Bigg Boss 17.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 20, 2023
Your reaction?#BiggBoss_Tak
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा की फीस ने उड़ा दी अंकिता लोखंडे की नींद! Munawar Faruqui भी हैरान
अगर ऐसा हुआ तो तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेन्ट्स मन्नारा, नील और नाविद चैन की सांस ज़रूर लेंगे और खुद को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने की कोशिश करेंगे।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि इस बार बिग बॉस की थीम दिल, दिमाग और दम पर आधारित है जिसे देखते हुए बिग बॉस हाउस के बेड रूम को 3 मकानों (मकान नंबर 1, मकान नंबर 2 और मकान नंबर 3) में बंट दिया गया है, हालांकि घर के बाकी सभी हिस्से कॉमन है रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें: इन दो काँटेस्टेन्ट्स पर बरसे सलमान खान, पहले ही वीकेंड पर दिया ज़ोर का झटका, सभी हैरान
बिग बॉस 17 की थीम के अनुसार मकान नंबर 1 में दिल वाले लोग रहेंगे जिसे बेहद खूबसूरत अंदाज़ में सजाया गया हूं, मकान नंबर 2 में ज्यादा शातिर और दिमाग वाले लोग रहेंगे और मकान नंबर 3 में दम वाले लोग रहंगे।
सलमान खान की डांट और पहले नॉमिनेशन से बचने के बाद बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेन्ट्स अब क्या स्ट्रेटेजी अपनाते हैं ये देखने वाली बात है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने बिग बॉस 17 के लिए मांगी इतनी मोटी फीस कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे!