Bigg Boss 17 : Weekend Ka Vaar अंकिता के पति पर लटकेगी तलवार, सलमान करेंगे विक्की को Expose?

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: टीवी के बेहद पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17)  का एक और हफ्ता खत्म होने वाला है और इस हफ्ते भी घर में बहुत सारी इंटरेस्टिंग चीज़े देखने को मिली।  सभी कंटेस्टटेंट्स अपने-अपने हिसाब से गेम खेल कर अपने अपने फैंस को एंटरटेन करने में जुटे हुए हैं। यह हफ्ता ड्रामा से भरा हुआ देखने को मिला है।और इतने ड्रामो के बाद दर्शक वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योकि इस बार का वीकेंड का वार भी बहुत ज्यादा धमाकेदार होगा।

सलमान खान (Salman Khan)  करेंगे  ‘वीकेंड के वार’ (‘Weekend Ke Vaar’) पर विक्की जैन (Vicky Jain)  को एक्सपोज?

Ankita Lokhande-Vicky Jain
Ankita Lokhande-Vicky Jain

आपको  बता दे जो पिछले वीकेंड का वार था उसमे सलमान खान ( Salman Khan )  ने  ईशा मालवीय को जमकर लताड़ा था।  वहीं, इस बार भाईजान की नज़र घर के विक्की भईया यानी विक्की जैन ( Vicky Jain ) पर है और इस बार विक्की को फटकार लगना तो तय ही है।  ऐसा इसलिए क्योकि इसकी एक झलक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखने को मिल चुकी है, यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  इस वीडियो के मुताबिक सलमान खान विक्की जैन को एक्सपोज करते नज़र आ रहे है।

यह भी पढ़ें: मन्नारा चोपड़ा और खानजादी में हुआ बड़ा झगड़ा, अंकिता ने दिया खानजादी का साथ

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को  सलमान खान की सलाह?

अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) से सलमान खान यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि, “आप हमेशा टेलीविजन पर लीड करती आईं है, तो अब आप अचानक ईशा और विक्की के भाई-बहन वाले ड्रामा में आप एक दोस्त का किरदार कैसे अदा कर रही हैं? आप यहां पर अपना व्यक्तित्व खोने आई हैं? आपने अपने पति विक्की के साथ आने का फैसला किया और आपके यही पति खानजादी से कहते हैं कि वो आपसे लड़ें।”

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: बिग बॉस 17 में समर्थ जयरेल के साथ मनस्वी ममगई भी लें रही हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री

सलमान खान (Salman Khan)  की फटकार

सलमान आगे कहते हुए नज़र आ रहे  है किं, प्यार दिया, पैसा दिया, दिल दिया, प्यार आपने ही दिया है क्या विक्की? इसके बाद विक्की (Vicky)  का जवाब आता है वो  कहते हैं कि, वो तो बस मैंने मजाक में बोला था।  विक्की की बात को टोकते हुए सलमान कहते हैं कि मजाक में नहीं कहा था। इसके अलावा वीडियो में अकिंता लोखंडे इमोशनल होती हुई भी दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में बड़ा बदलाव, लक्जरी बजट के लिए कंटेस्टेंट को रहना होगा भूखा?

Leave a Comment