‘Bigg Boss Season 17’ रविवार स्पेशल एपिसोड यानी Bigg Boss का पहला वीकेंड का वार, इस दौरान स्टेज पर सलमान खान ( Salman Khan ) के अलावा स्टेज पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी नज़र आई जहाँ उन्होंने ‘तेजस‘ को प्रमोट भी किया।

कंगना घर में भी गई और घरवालों को टास्क भी दिया। शो में मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय के बीच बेहतरीन बहस देखने को मिली। वहीं स्टेज पर गिप्पी ग्रेवाल आये। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से सलमान खान ने खूब गप्पे लड़ाये । इतना ही नहीं, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सलमान खान ( Salman Khan ) एक साथ नवरात्रि गाने पर ठुमकते हुए भी नज़र आये । आपको बता दे यह पहला मौका है जब कंगना और Salman Khan ऐसे डांस करते नज़र आये।
घरवालों से मुलाकात

सलमान खान रविवार को घरवालों से मिले। इस दौरान सलमान खान ने और अरुण महाशेट्टी ने पूरे हफ्ते का बेहतरीन रिकैप दिखाया। सबकी बैंड भी बजाई । आपको बता दे सलमान खान ( Salman Khan ) को अरुण का यह अंदाज काफी ज्यादा भाया।
यह भी पढ़ें: Koffee with Karan 8: खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज?
सलमान खान ने करवाया टास्क
ऐश्वर्या शर्मा से सलमान खान ने पूछा, ” क्या विक्की जैन दिल से ऐसे हैं या बनावटी है? ” इस पर ऐश्वर्या हां कहती नज़र आई । वही अंकिता लोखंडे ने पति की साइड ली और कह दिया की, उनके हसबैंड ऐसे नहीं है।
किसने किस पर निकाली भड़ास

आपको बता दे सनी आर्या ने, अभिषेक का नाम लेकर खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि, “अभिषेक में दिमाग और तमीज नहीं है। उन्हें ये नहीं पता कि लड़कियों से कैसे बात करनी है। ” इसी दौरान उन्होंने मुनव्वर का नाम भी ले डाला और कहा कि, “ये उन्हें बेवकूफ लगे। वह ग्रुप में रहकर खेलते हैं।”