बिग बॉस 17 का आगाज तो धमाकेदार हुआ, लेकिन दुसरे ही हफ्ते में इस शो को एक बड़ा झटका लगा है। इस बार घर में छह कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सना रईस खान, खानज़ादी, सनी आर्य उर्फ तहलका भाई और सोनिया बंसल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।
कौन हुआ घर से बेघर?

शो से पहली कंटेस्टेंट सोनिया बंसल घर से बाहर हो गई हैं। दर्शको की वोटिंग के आधार पर छह में से चार नॉमिनेटेड सदस्य ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, खानज़ादी, सनी आर्य उर्फ तहलका भाई पहले ही सुरक्षित हो गए थे जिसके बाद घरवालो को सोनिया और सना खान में से किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने सना खान को बचाने के लिए वोट किया और सोनिया को घर से बाहर करने के लिए वोट किया।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: बिग बॉस 17 में समर्थ जयरेल के साथ मनस्वी ममगई भी लें रही हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री
सोनिया बंसल के एविक्शन पर दर्शको का रिएक्शन क्या है?

सोनिया बंसल एक एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थीं और वह बिग बॉस के घर में अच्छी तरह से खेल रही थीं। सोनिया के जाने से बिग बॉस के घर में एक कमी सी आ गयी है। दर्शको को उम्मीद है कि सोनिया बंसल बिग बॉस के घर में वापस आएंगी।
हमारी राय में सोनिया की एलिमिनेशन थोड़ी जल्दी हो गई। वह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने शो में अपनी अलग पहचान बनाई थी। लेकिन घरवालों ने उन्हें घर से बाहर करने का फैसला लिया। यह उनका फैसला था और हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में बड़ा बदलाव, लक्जरी बजट के लिए कंटेस्टेंट को रहना होगा भूखा?
लेकिन सोनिया की एलिमिनेशन से बिग बॉस 17 की मसाला थोड़ी कम हो गया है। वह एक ऐसी कंटेस्टेंट थीं, जो घर में हमेशा कुछ न कुछ नया करती रहती थीं। उनके एलिमिनेशन के बाद घरवालों को थोड़ा संभल जाना चाहिए और गेम को और मजबूत बनाना चाहिए।
सोनिया बंसल एक टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है, जिनमें ‘ससुराल सिमर का’, ‘कुंडली भाग्य’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे शो शामिल हैं. वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस में हुआ बंटवारा, Ankita Lokhande रोटियां बनाने में फेल ?
सोनिया की बेदखली को लेकर आपका क्या रिएक्शन है? कमेंट में जरूर बताएं