फिल्मकार संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) की फिल्म बैजू बावरा ( ‘Baiju Bawra’ ) का अपडेट आया है इस अपडेट में शूटिंग शुरू होने का संकेत दिया गया है। आपको बता दे की सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार बैजू बावरा ( ‘Baiju Bawra’ ) की हेरोइन आलिया अभी फिलहाल वासन बाला के निर्देशन में बन रही फिल्म जिगरा की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी तक चलेगी और जिगरा की शूटिंग के साथ-साथ आलिया बैजू बावरा की शूटिंग की तैयारियों में भी नज़र आएगी।
बैजू बावरा (‘Baiju Bawra‘) की शूटिंग शुरू होने का बजा बिगुल
कहते है न काम अपने तय समय पर ही स्टार्ट होता है जब उसे होना होता है ऐसा इसलिए क्योकि पिछले कुछ वर्षों में तमाम-उतार चढ़ाव आने के बाद अब फाइनली फिल्मकार संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) की बेहद महत्वाकांक्षी फिल्म बैजू बावरा की शूटिंग शुरू होने का बिगुल बज गया है।
आपको जानकार हैरानी होगी की संजय पिछले कई वर्षों से इस फिल्म पर लगातार काम कर रहें हैं। अब सूत्रों के मुताबिक यह खबरें आ रही हैं कि फिल्म से जुड़ी समस्त तैयारियां पटरी पर आ गई हैं और इसकी शूटिंग अगले साल यानी 2024 के जनवरी एन्ड या फरवरी से शुरू हो सकती है। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया अभी तो अपनी फिल्म जिगरा की शूटिंग कर रही हैं। पर इसके लिए भी वो तैयार है।
- यह भी पढ़ें: बिग बॉस ने छीना इन कंटेस्टेन्ट्स का कमरा, पहले हफ्ते बिग बॉस ने दिखाए तेवर
- यह भी पढ़ें: खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज?
संजय ने अपनी फिल्म के लिए आलिया और रणवीर दोनों की एक साथ तिथियां फाइनल कर दी है। बैजू बावरा के शुरू होने से पहले रणवीर अपनी फिल्म सिंघम अगेन में अपना हिस्सा खत्म करके तब इधर मूव करेंगे। फिल्म के पहले शेड्यूल की बात करे तो यह अगले साल फरवरी से शुरू होगा और मई तक चलेगा। फिर दूसरा शेड्यूल लगभग मानसून के बाद शुरू हो सकता है । वहीं संजय की बात करें तो वो भी अभी फिलहाल अपनी आगामी वेब सीरीज जो की हीरामंडी है उसके निर्माण में काफी बिजी हैं।