Koffee with Karan 8: खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज?

Karan Johar का chat show ‘Koffee with Karan’ का हर सीजन किसी न किसी कारण सुर्खियां बटोर ही लेता है। आपको बता दे बहुत जल्द शो का सीजन 8 ऑनएयर होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक करण के शो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ( Deepika Padukone and Ranveer Singh )  पहले मेहमान होंगे। शो का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। जहाँ दीपिका और रणवीर करण के शो में नजर आ रहे हैं। फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं बी-टाउन के इस स्टार कपल को एक साथ देखने के लिए । शो में दीपिका और रणवीर ( Deepika and Ranveer ) कई ऐसे अनसुने राज़ से  पर्दा हटाने वाले हैं, जो काफी इंटरेस्टिंग होगा।

कपल ने 2015 में रचाई गुपचुप सगाई

Untitled design 5

Koffee with Karan Season 8 का सामने आएगा प्रोमो वीडियो जिसमे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  ( Deepika Padukone and Ranveer Singh ) खुद से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा उठाते नजर आएंगे। आपको बता दे इस स्टार कपल ने साल 2015 में ही सगाई रचा ली थी। दीपिका-रणवीर ने करण के शो में बताया कि उन दोनों ने वर्ष 2015 में चुप चाप सगाई कर ली जिस की खबर किसी को नहीं थी।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार: मैं समाज को कुछ देना चाहता हूं, इसलिए ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो बदलाव लाएं

ब्लैक आउटफिट में नजर आए दीपवीर

Untitled design 3

जब प्रोमो वीडियो सामने आया तब उस में करण जौहर को रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए देखा गया। शो के प्रोमो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण  ( Deepika Padukone and Ranveer Singh )  ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं। वहीं, करण जौहर भी ब्लैक आउटफिट पहने नज़र आये। इतना ही नहीं कॉफी विद करण सीजन 8 का सेट भी ब्लैक और व्हाइट कलर का नज़र आया। जब दीपिका और रणवीर को स्मोकिंग हॉट कहते नज़र आये करण जौहर तो जवाब में रणवीर सिंह ने भी कहा- थैंक्स ठर्की अंकल। रणवीर के जवाब पर करण की ख़ामोशी फैंस को एंटरटेन करेगी।

यह भी पढ़ें: Bigg boss 17 Update: बिग बॉस ने छीना इन कंटेस्टेन्ट्स का कमरा, पहले हफ्ते बिग बॉस ने दिखाए तेवर

Leave a Comment