Karan Johar का chat show ‘Koffee with Karan’ का हर सीजन किसी न किसी कारण सुर्खियां बटोर ही लेता है। आपको बता दे बहुत जल्द शो का सीजन 8 ऑनएयर होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक करण के शो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ( Deepika Padukone and Ranveer Singh ) पहले मेहमान होंगे। शो का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। जहाँ दीपिका और रणवीर करण के शो में नजर आ रहे हैं। फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं बी-टाउन के इस स्टार कपल को एक साथ देखने के लिए । शो में दीपिका और रणवीर ( Deepika and Ranveer ) कई ऐसे अनसुने राज़ से पर्दा हटाने वाले हैं, जो काफी इंटरेस्टिंग होगा।
कपल ने 2015 में रचाई गुपचुप सगाई

Koffee with Karan Season 8 का सामने आएगा प्रोमो वीडियो जिसमे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ( Deepika Padukone and Ranveer Singh ) खुद से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा उठाते नजर आएंगे। आपको बता दे इस स्टार कपल ने साल 2015 में ही सगाई रचा ली थी। दीपिका-रणवीर ने करण के शो में बताया कि उन दोनों ने वर्ष 2015 में चुप चाप सगाई कर ली जिस की खबर किसी को नहीं थी।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार: मैं समाज को कुछ देना चाहता हूं, इसलिए ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो बदलाव लाएं
ब्लैक आउटफिट में नजर आए दीपवीर

जब प्रोमो वीडियो सामने आया तब उस में करण जौहर को रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए देखा गया। शो के प्रोमो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone and Ranveer Singh ) ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं। वहीं, करण जौहर भी ब्लैक आउटफिट पहने नज़र आये। इतना ही नहीं कॉफी विद करण सीजन 8 का सेट भी ब्लैक और व्हाइट कलर का नज़र आया। जब दीपिका और रणवीर को स्मोकिंग हॉट कहते नज़र आये करण जौहर तो जवाब में रणवीर सिंह ने भी कहा- थैंक्स ठर्की अंकल। रणवीर के जवाब पर करण की ख़ामोशी फैंस को एंटरटेन करेगी।
यह भी पढ़ें: Bigg boss 17 Update: बिग बॉस ने छीना इन कंटेस्टेन्ट्स का कमरा, पहले हफ्ते बिग बॉस ने दिखाए तेवर