आपको बता दे ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra ) के दूसरे पार्ट पर रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) ने बड़ा अपडेट दे दिया है। रणबीर ( Ranbir ) ने कहा कि ब्रह्मास्त्र-2 की राइटिंग पर काफी जोर दिया जा रहा और काम चल रहा है। इसके साथ ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने रणबीर को पिछले ही हफ्ते फिल्म की कहानी एक्सप्लेन कर दी है। रणबीर ने साफ़ कहा है कि ब्रह्मास्त्र-2 पहले पार्ट से लगभग 10 गुना बड़ी होगी और बेहतर भी।
कुछ गलतियां हो गई उन को दोहराया नहीं जाएगा
रणबीर की माने तो फिल्म की शूटिंग 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। फिलहाल अयान अभी वॉर-2 में बिजी हैं। रणबीर ( Ranbir ) ने कहा कि पहले की तुलना में दर्शकों को काफी ज्यादा मज़ा देखने को मिलेगा। पहले जो कुछ गलतियां हो गई उन को दोहराया नहीं जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 2022 के सितंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 431 करोड़ रुपए का किया था।
- यह भी पढ़ें: बिग बॉस ने छीना इन कंटेस्टेन्ट्स का कमरा, पहले हफ्ते बिग बॉस ने दिखाए तेवर
- यह भी पढ़ें: खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज?
पहले पार्ट को लेकर हुआ क्रिटिसिज्म
इस बार ऑडियंस की पसंद-नापसंद को दिमाग में रखते हुए काम होगा। रणवीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) ने यह भी कहा की, ” पहले पार्ट को लेकर काफी क्रिटिसिज्म हुआ। हम इसे समझ भी रहे हैं। ऑडियंस को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं, इसे लेकर हम विचार कर रहे हैं। लोगों को शिवा और ईशा की केमेस्ट्री अच्छी नहीं लगी। बहुत सारी आलोचनाएं हुईं। इसी वजह से हम कुछ ऐसा सोच रहे हैं जो इससे बेहतर हो सके।”
410 करोड़ में बनी फिल्म, सिर्फ अपना बजट ही निकाल पाई
ब्रह्माम्त्र एक ऐसी फिल्म रही, जिसने रिलीज से पहले मोस्ट अवेटेड फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया था। इसका प्रमोशन भी काफी बड़े स्तर पर हुआ था, पर इन सब का कुछ ख़ास असर नहीं हुआ।