Deva: बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ 11 अक्टूबर, 2024 को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं है।
देवा एक एक्शन-थ्रिलर स्टोरी है, जिसमें शाहिद कपूर एक investigating officer की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े एक ग्लैमरस और पॉश लड़की की भूमिका निभा रही हैं। दोनों का प्यार कैसे परवान चढ़ता है और उनके बीच किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, यह फिल्म में देखने को मिलेगा।
मशहुर फ़िल्म समीक्षक और फ़िल्म ट्रेड एनालिष्ट तरन आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर शहीद कपूर की एक फोट शेयर की हैं जिसमे शहीद ने गन हाथ में पकड़ रखी है और वो काफी डैशिंग लग रहे हैं।
मशहुर फिल्मकार रोशन एंड्रयूज जिन्होंने मलयालम फिल्मों ‘सैल्यूट’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ का निर्देशन किया है. उन्होंने देवा की शूटिंग शुरू करदी है और फिल्म बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है हालाँकि फिल्म का पोस्टर अभी जरी नही हुआ है, जिसमें शाहिद और पूजा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
- यह भी पढ़ें: बिग बॉस ने छीना इन कंटेस्टेन्ट्स का कमरा, पहले हफ्ते बिग बॉस ने दिखाए तेवर
- यह भी पढ़ें: खुलेगा दीपिका-रणवीर की सीक्रेट सगाई का राज?
DEVA in theatres on Dussehra 11th October 2024.@hegdepooja #RosshanAndrrews @shariqpatel #SiddharthRoyKapur @ZeeStudios_ @RoyKapurFilms @ZeeMusicCompany @zeecinema pic.twitter.com/jFy3eqLqrI
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) October 24, 2023
देवा के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर और टीज़र बनाने का काम जोरो पर चल रहा है जिसे देखने के लिए फैंस तड़प रहे हैं। देखना होगा कि देवा बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।