Sunny Deol’s Gadar 2 Box Office Records: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
1. सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने वाली तीसरी फिल्म
गदर 2 ने सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। इसने 3 दिन में 136 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड दंगल और केजीएफ 2 के पास था।

2. पहले संडे में सबसे ज्यादा कमाई
गदर 2 ने पहले संडे को सबसे ज्यादा कमाई की थी। इसने 51 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड भी पठान के पास था।

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी और नील भट्ट में हुई तीखी बहस! Aishwarya की हुई हालत खराब
3. टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर मूवीज की लिस्ट में शामिल
गदर 2 ने टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर मूवीज की लिस्ट में भी 10वें नंबर पर जगह बनाई है।
4. साल 2023 की दूसरी टॉप ग्रोसर
गदर 2 साल 2023 की दूसरी टॉप ग्रोसर फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भी जवान के पास था।
5. सनी देओल और अमीषा पटेल की करियर की टॉप ग्रोसर
गदर 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की करियर की टॉप ग्रोसर बन गई है। साथ ही इस मूवी ने अनिल शर्मा के करियर को भी फिर उठाने में मदद की है।

बिग बॉस 17: सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर से शुरू होगा शो, घर की इनसाइड तस्वीरें आईं सामने
6. एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई
गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड भी पठान के पास था।
7. छोटे शहरों में भी भारी क्रेज
गदर 2 को देखने के लिए छोटे शहरों में भी जबरदस्त क्रेज था। इसकी वजह से छोटे शहरों में पहली बार मिडनाइट शोज चले।
गदर 2 ने इन रिकॉर्ड्स को तोड़कर साबित कर दिया है कि सनी देओल की फिल्में आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती हैं।
आपको Gadar 2 से जुडी ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये.
Bigg Boss 17 में सलमान खान और बिग बॉस की गहरी साजिश, कंटेस्टेंट्स की पोल-पट्टी खोलेगें सलमान