डायरेक्टर (Director) का बड़ा खुलासा Tara Sutaria नहीं करेंगी कार्तिक संग आशिकी 3?

सोशल मीडिया ( Social media )  के  दौर में सितारों की एक झलक और हज़ार मतलब निकाल लिए जाते हैं। ऐसे में कुछ सच होते है तो कुछ पूरी तरह से अफवाह साबित होते हैं। हाल ही की बात करे तो अभिनेता कार्तिक आर्यन ( Karthik Aryan )  और अभिनेत्री तारा सुतारिया ( Tara Sutaria )  मुंबई में एक साथ जब देखे गए तो यह कयास लगाया गया की दोनों का अफेयर चल रहा है और यह अफवाहें खूब उड़ी, अब दुबारा फिर कुछ खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि तारा एक्टर कार्तिक ( Karthik )  के साथ फिल्म आशिकी 3 ( Aashiqui 3 ) में काम करेगी।

फिल्म की अभिनेत्री ( Actress )  अभी तय नहीं

इन खबरों की कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है की अभिनेत्री काम करेगी या नहीं। वही आशिकी 3 के निर्देशक अनुराग बसु और निर्माता मुकेश भट्ट ने इन खबरों को पूरी तरह से अफवाह बताया है। एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि फिल्म की अभिनेत्री तो अभी तय ही नहीं हुई है। इसलिए जिनका भी नाम लिया जा रहा है वह सब अफवाह हैं।

फिल्म के म्यूजिक के बाद एक्ट्रेस का चुनाव

इस खबर के बारे में निर्माता मुकेश ने कहा, ‘हर सप्ताह मुख्य अभिनेत्री ( Aashiqui 3 )) के तौर पर एक नया नाम सुन रहा हूं। अब यह थकाऊ और पुराना जोक हो गया है। यह पूरी तरह से बकवास है, इसमें नाममात्र की भी सच्चाई नहीं है। उनके (तारा) बारे में तो अभी सोचा भी नहीं है। जब तक फिल्म का म्यूजिक नहीं तैयार हो जाता है, तब तक फिल्म की अभिनेत्री के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।’ हम यह कह सकते है की अभी किसी भी तरह की कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आई है की कौन होगा इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस। जितनी भी एक्ट्रेस का नाम आ रहा है वह सब फेक है।

Leave a Comment