अगर आप कई सालो से वही शोज जैसे – Bigg Boss, Jhalak Dikhhla Jaa, Roadies, MTV Splitsvilla, आदि देख देख कर बोर हो गए है तो आपकी बोरियत अब दूर होने वाली है। आपको बता दे आपकी बोरियत दूर करने के लिए एक नया डेटिंग रियलिटी शो आने वाला है जिसका नाम है Temptation Island India.
लॉयलिटी टेस्ट ( Loyalty Test ) ?

नाम सुन कर आप समझ तो गए ही होंगे की यह शो ( Temptation Island India ) आपको नेक्स्ट लेवल एंटरटेन करने में सफल हो सकता है ऐसा इसलिए क्योकि जिसका नाम ( Temptation Island India ) इतना एक्ससाइटिंग लग रहा है उसका शो कितना एक्ससाइटिंग होगा यह सोचने वाली बात है। अगर हम इस शो के फॉरमैट के बारे में बात करे तो इसमें कपल्स को सिंगल लोगो के साथ रहना होगा और इस सिचुएशन में अपनी लॉयलिटी टेस्ट करवानी होगी की वो कितने लॉयल है ? इंटरेस्टिंग है न ?
रिलेशनशिप्स का रियल टेस्ट ( Real Test )

आपको बता दे टेम्पटेशन आइलैंड एक पॉपुलर अमेरिकन डेटिंग सीरीज ( American dating series ) है। यह शो पूरी तरह से लव, टेम्पटेशन और रिलेशनशिप्स के ऊपर बेस्ड है। यहाँ कई कपल्स को सिंगल्स के ग्रुप के साथ रहना है और वो राजी भी है। ऐसे में वो अपनी रिलेशनशिप्स का रियल टेस्ट देते है। अमेरिका के बाद अब इस शो को इंडिया में सक्सेसफुल बनाने की कोशिश होगी।
करण कुंद्रा ( Karan Kundra ) और मौनी रॉय ( Mouni Roy ) होस्ट करेंगे

आपको बता दे अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव, दोनों बिग बोस ओटीटी सुपरस्टार, ने टेम्पटेशन आइलैंड के एक एपिसोड के लिए शूटिंग की है। अभिषेक ( Abhishek ) और एल्विश JioCinema पर अलग-अलग एपिसोड में नज़र आएंगे। शो को करण कुंद्रा ( Karan Kundra ) और मौनी रॉय ( Mouni Roy ) होस्ट करेंगे, यह शो अपनी बोल्डनेस के लिए पुरे वर्ल्ड में फेमस है और अब इंडिया में इसका बोल्ड अंदाज़ कितनी सक्सेस देगा यह देखना होगा।